अरे बहन जी, सुन रही हैं आप? आपके घर में तो जी बहुत कीड़े हो रहे हैं... जी हां, अगर आप इस स्टोरी को पढ़ रही हैं इसका मतलब है कि यकीनन आप घर में मौजूद छिपकली, कॉकरोच, कीड़े, आदि से बहुत ज्यादा परेशान हो गई हैं। बिल्कुल परेशानी की बात तो है ही क्योंकि इस तरह की समस्या जब भी शुरू होती है तब घर में बीमारियां भी बढ़ती हैं और घर हाइजीनिक भी नहीं रहता है।
किचन में चलते हुए कॉकरोच, दीवार पर टहलती हुई छिपकली, फ्लोर पर जॉगिंग करते हुए चूहे, कान में भिनभिनाते हुए मच्छर और मक्खी आदि सभी बहुत ज्यादा परेशान कर सकते हैं। ऐसे में केमिकल से भरपूर दवाएं डालना भी बहुत गलत होगा क्योंकि इनसे घरों में पॉइजन फैलने का खतरा होता है। अगर आपके घर में पेट्स हैं तब तो आप ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल कर ही नहीं सकते हैं। ऐसे में क्या किया जाए?
आज हम आपको एक ऐसा स्प्रे बनाना सिखाते हैं जिससे ये सारे ही कीड़े एक बार में मारे जा सकते हैं। वैसे इसके साथ ही कुछ और ट्रिक्स भी हैं तो स्टोरी को पूरा जरूर पढ़िएगा।
मिर्ची की डंठल और एलोवेरा से बनाएं कीटनाशक स्प्रे
अब आप सोच रही होंगी कि भला मैं ऐसा क्यों कह रही हूं, लेकिन यकीनन आज जो एक स्प्रे हम आपको बताने जा रहे हैं उसकी मदद से आप कई सारी परेशानियों को एक झटके में दूर कर सकती हैं।(घर से चूहे कैसे भगाएं)
सामग्री-
- लहसुन के ढेर सारे छिलके
- मिर्ची की डंठल (बहुत सारी)
- 1 एलोवेरा स्टिक चॉप की हुई
- पानी जरूरत के हिसाब से
- कीटनाशक स्प्रे बनाने की विधि
- इसे बनाना बहुत ही आसान है और आपको इसमें मुश्किल से 10 मिनट का समय लगेगा।
- आपको करना ये है कि पानी में ऊपर बताई गई तीनों चीज़ें मिलानी हैं और फिर उस पानी को तीन दिन के लिए ढक कर रख देना है।
- इससे बदबू आ सकती है इसलिए ऐसी जगह पर रखें जहां से घर में बदबू ना फैले।
- तीन दिन बाद आप इस पानी को निकालकर पीस लें और फिर इसे छान लें।
- ये जो पानी है ये बहुत ही अच्छा कीटनाशक स्प्रे है।
- बस इसे छिपकली पर, चूहों पर या ऐसी जगहों पर छिड़कें जहां से ये कीट बहुत ज्यादा आते हैं।
- मच्छर-मक्खी जिन जगहों से ज्यादा आती हैं वहां पर भी आप इसे छिड़क सकते हैं।
- गमले आदि में इसे जरूर छिड़कें जिससे गमलों में होने वाले कीड़े और फंगस आदि दूर होगी।
- ये तरीका आपके घर से कीड़ों को भगाने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।
- अभी एक कीटनाशक स्प्रे तो हमने आपको बता दिया, लेकिन कुछ हैक्स ऐसे भी हैं जिनकी मदद से आप थोड़ी परेशानी कम कर सकती हैं।
0 Comments