नौकरी की टेंशन ख़त्म, घर से शुरू करें मसाला मेकिंग का बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई



Business Idea : भारत को मसालों का देश कहा जाता है, जो प्राचीन काल से ही अपने विभिन्न मसालों के लिए दुनिया भर में मशहूर रहा है। यह मसाले ही थे, जिन्होंने ब्रिटिश शासकों को भारत आने पर मजबूर कर दिया था और उन्होंने देखते ही देखते भारतीय मसालों पर अपना कब्जा कर लिया था।

ऐसे में अगर आप भी चाहे तो इन मसालों की मदद से घर बैठे मोटी कमाई कर सकते हैं, बस इसके लिए आपको मसाला मेकिंग यूनिट लगानी होगी। भारत के लगभग हर कीचन में खाना बनाने के लिए मसालों का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी भी बंद नहीं हो सकता है।

इस तरह शुरू करें मसाला मेकिंग यूनिट

भारत में विभिन्न प्रकार के मसालों की खेती की जाती है, जिन्हें बाद में फैक्ट्री में अच्छी तरह से पीस कर बाज़ार में बेच दिया जाता है। इस तरह हर साल मसाला मेकिंग यूनिट लगाने वाले व्यक्ति अच्छी खासी कमाई करते हैं, जिसके लिए उन्हें सिर्फ एक बार बिजनेस में निवेश करना पड़ता है।

ऐसे में अगर आप भी मसाला मेकिंग यूनिट लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 3 से 5 लाख रुपए खर्च करने होंगे। इस लागत में मशीन से लेकर बिल्डिंग स्पेस और लेबर कास्ट सब कुछ शामिल है, जबकि काम शुरू होने की स्थिति में आपको चंद ही महीनों में मुनाफा भी होने लगेगा।

ऐसे में अगर आपके पास 5 लाख रुपए नहीं है, तो आप मसाला मेकिंग यूनिट लगाने के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं। इसके लिए बैंक आपको प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन मुहैया करवाएगा, इसके अलावा आप चाहे तो मुद्रा लोन स्कीम के तहत भी बैंक से लोन करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

सालाना होगी लाखों रुपए की कमाई

ऐसे में जब आप पैसों का बंदोबस्त कर लें, तो आपको 300 वर्ग फुट के स्पेस वाली खाली जगह की जरूरत होगी। इस जगह में आप मशीन लगा सकते हैं, जिसकी मदद से साल भर में 193 क्विंटल मसाले का उत्पादन किया जा सकता है। आपको बता दें कि बाज़ार में 1 क्विंटल मसाले की कीमत 5, 400 हजार रुपए के आसपास होती है।

इस तरह अगर आप पूरे साल भर में 193 क्विंटल मसाले की बिक्री करने में कामयाब हो जाते हैं, तो आपको टोटल 10 लाख 42 हजार रुपए का मुनाफा होगा। इस कीमत में से मशीन का खर्च, बिजली का बिल, बिल्डिंग का किराया और लेबर कास्ट को अलग कर दिया जाए, तो भी आप सालाना 3 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।

वहीं अगर आप किराए की बिल्डिंग की जगह मसाला मेकिंग यूनिट को अपने ही घर में लगाते है, तो आपके किराए का खर्च भी बच जाएगा जिसे एक तरह से मुनाफे में गिना जा सकता है। इसके अलावा मसाले की बिक्री के लिए उसकी मार्केटिंग करना भी बेहद जरूरी है, ताकि बाज़ार में मसाले के खरीददार बढ़ सके।

ऐसा करने से आप सालाना कई क्विटंल मसाले का उत्पादन कर सकते हैं, जबकि मसाले पीसने वाली अधिक मशीनों की खरीद भी कर सकते हैं। इसके अलावा पैकिंग भी मसाले की बिक्री में अहम भूमिका निभाती है, जबकि विज्ञापन और वेबसाइट के जरिए भी ग्राहकों तक मसाले की पहुँच को बढ़ाया जा सकता है।

इस तरह 1 से 2 साल के अंदर ही आपका मसाला मेकिंग बिजनेस कामयाबी हासिल करने लगेगा, जिसके बाद मसाले के उत्पादन से होने वाले मुनाफे में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी हो जाएगी। ऐसे में आप बैंक द्वारा लिए गए लोन को भी आसानी से चुका सकते हैं, जबकि हर महीने 30 से 40 हजार रुपए कमाई भी कर सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments