Tips to Reduce Electricity Bill: गर्मी का सीजन आते ही हर किसी को बिजली के बिल की चिंता सताने लगती है, क्योंकि पंखा, कूलर और एसी जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स चलाने की वजह से बिजली की खपत बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप भी बिजली के बिल को कम करने का उपाय खोज रहे हैं, तो इसके लिए आपको कुछ आसान से टिप्स और ट्रिक्स को फ्लो करना होगा। Tips to Reduce Electricity Bill
यहाँ हम आपको कूलर या एसी को कम चलाने की सलाह नहीं देंगे, बल्कि आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनको फ्लो करने से बिजली के बिल में 50 प्रतिशत तक कमी आ सकती है। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं बिजली का बिल कम करने के उपाय। how to reduce electricity bill at home in hindi
अगर आप गर्मी के मौसम में एसी और कूलर की ठंडी-ठंडी हवा का आनंद लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको घर की छत पर सोलर पैनल लगवा लेना चाहिए। सोलर पैनल के जरिए बनने वाली बिजली से आप घर में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिक आइटम्स को आसानी से चला सकते हैं।
इससे बिजली के बिल में भी बढ़ोतरी नहीं होती है और गर्मी का मौसम ठंडक भरे माहौल में आसानी से बीत जाता है। भारत में गर्मी के मौसम में तेज धूप रहती है, इसलिए सोलर पैनल लगवाना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है जिसमें सिर्फ एक बार का खर्चा आता है।
ट्यूबलाइट के इस्तेमाल से परेहज
अगर आपके घर में ट्यूबलाइट मौजूद है, तो कोशिश करें कि उसे कम से कम जलाया जाए। दरअसल ट्यूबलाइट भी ज्यादा बिजली की खपत करती है, इसलिए आप उसकी जगह पर सीएफएल बल्ब का यूज कर सकते हैं जो ट्यूबलाइट की तरह की रोशनी देते हैं और कम बिजली की खपत करते हैं।
सीलिंग और टेबल फैन का इस्तेमाल
गर्मी के मौसम में सीलिंग और टेबल फैन का इस्तेमाल करने से बिजली का बिल काफी हद तक कम आता है, क्योंकि यह उपकरण एसी या कूलर के मुकाबले कम बिजली की खपत करते हैं। ऐसे में आप सुबह और शाम के समय एसी और कूलर का इस्तेमाल करने के बजाय सीलिंग और टेबल फैन चला सकते हैं, जिससे बिजली का बिल कम आता है।
एसी को नियमित टेम्परेचर में चलाए
अगर आप गर्मी के मौसम में एसी चला कर राहत पाने की कोशिश करते हैं, तो इस दौरान ध्यान रखें कि एसी का टेम्परेचर एक नियमित डिग्री पर सेव होना चाहिए। दरअसल एसी का अनियमित टेम्परेचर बिजली के बिल में बढ़ोतरी करने का काम करता है, क्योंकि उसका टेम्परेचर बार-बार अप और डाउन होता रहता है।
ऐसे में अगर आप एसी को 25 डिग्री पर सेट कर लेते हैं, तो उसकी वजह से बिजली की खपत कम होती है। इसके अलावा एसी को कुछ घंटे चलाने के बाद अगर आप उसे बंद करें और फिर टेबल फैन चला दें, तो कमरा ज्यादा देर तक ठंडा रहता है। हालांकि इस दौरान कमरे के खिड़की दरवाजों को बंद करना बिल्कुल न भूलें, वरना सारी ठंडक बाहर चली जाएगी।
फ्रिज को अन्य उपकरण से रखें दूर
अगर आपके घर में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है, तो इस बात का ध्यान रखें कि उसके आसपास कोई दूसरा इलेक्ट्रिक आइटम नहीं होना चाहिए। कई लोग फ्रिज के ऊपर माइक्रोवेव या दूसरे इलेक्ट्रिक आइटम्स रख देते हैं, जिसकी वजह स फ्रिज सामान्य से ज्यादा बिजली की खपत करने लगता है।
इसके अलावा फ्रिज को सूर्य की डायरेक्ट रोशनी के संपर्क में आने से बचाना चाहिए, जबकि उसके अंदर गर्म खाना रखने से परहेज करें। दरअसल इन चीजों की वजह से फ्रिज का कंप्रेसर ज्यादा तेजी से काम करता है, जिसकी वजह से बिजली की खपत ज्यादा होती है और बिल में बढ़ोतरी हो जाती है।
अगर आप इन छोटी-छोटी बातों (Tips to Reduce Electricity Bill) का ध्यान रखेंगे, तो गर्मी के मौसम में बिजली का बिल 50 फीसदी तक कम आ सकता है। इसके अलावा दिन के उजाले में घर की लाइट्स जलाने से परहेज करें, जबकि मोबाइल फोन को चार्ज करने के बाद स्विच को बंद करना बिल्कुल न भूलें।
0 Comments