सवालः एक औरत के 9 बच्चे हैं उसमें से आधे लडके हैं तो बताइये ये कैसे संभव हो सकता है?

आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है, हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.

सवालः नीले रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः नाइट्रस ऑक्साइड

सवालः ऊंटनी का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
जवाबः लगभग 400 दिनों का

सवालः परमाणु बम का अविष्कार कब और किसने किया था?
जवाबः परमाणु बम का अविष्कार साल 1945 में जे रोबर ओप्पेन्हेइमेर ने किया था.

सवालः किस पक्षी की जीभ पर भी दांत होते हैं?
जवाबः गीज हंस

सवालः भूरे रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः हीलियम

सवालः किस पक्षी को प्रकृति का हेलीकॉप्टर कहा जाता है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः हमारे शरीर का सबसे मजबूत अंग कौन सा है?
जवाबः हमारे शरीर का सबसे मजबूत अंग जुबान है.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

सवालः वो कौन सी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे नहीं देती हैं?
जवाबः शादी के दिन दूल्हे के जूते

सवालः मनुष्य के शरीर का वो कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाबः आइब्रो यानी भौंहे

सवालः शरीर का कौन सा अंग है जो जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है?
जवाबः हमारे दांत जन्म के बाद आते हैं और मृत्यु से पहले ही टूट जाते हैं.

सवालः एक औरत के 9 बच्चे हैं उसमें से आधे लडके हैं तो बताइये ये कैसे संभव हो सकता है?
जवाबः 1 औरत और 9 बच्चे कुल मिलाकर 10 लोग हैं उसमें से आधे 5 लड़के और 5 लड़कियां हैं.

Post a Comment

0 Comments