YouTube पर View कैसे बढ़ाएं-youtube par view kaise badhaye

 अपने देखा होगा कि ज्यादा तर वीडियो में views उन्ही के आते है जो ज्यादा पॉपुलर होते है जब वह वीडियो डालते है उसी समय उनके views 1k,2k,1m. तक चले जाते है। आप भी सोचते होंगे। आखिर यह इन्ही के साथ ऐसा होते है हमारे साथ ऐसा कभी नहीं हो सकता है। मेरे पास बहुत सारे message आ रहे थे कि हमारे पास YouTube channel है अच्छी वीडियो बनाते है पर फिर बी views नहीं आते है। आखिर ऐसा क्यों होता है।


क्या हम भी दुसरो की तरह YouTube में फेमस हो पाइयेगे। या फिर YouTube को एक बुरा सपना समझ कर दूसरी जगह में जाना पड़ेगा।

YouTube में ज्यादा views कैसे लाये।

1. सबसे पहले आपके पास एक YouTube channel होने चाहिए।
2. हमारे पास कांटेक्ट होना चाहिए।

जैसे कि मेने बताया की आपके YouTube में एक channel होना चाहिए। पर इसका मतलब यह नहीं की बस YouTube ओपन किया और किसी भी नाम channel बना लिया। चैनल का नाम ऐसा होना चाहिए जो यूनीक हो। और उसने बोलने मे कोई परेशानी नहीं हो। मतलब कि बहुत ज्यादा लम्बा नहीं होना चाहिए।

दूसरी बात की आपकी एक Niche होना चाहिए। इसका मतलब हुआ कि आपके पास कुछ ऐसा होना चाहिए। जिसके बारे में लोगों को बताना चाहते कि यह हमारा चैनल है इस channel पर आपको यह सब मिलेगा। जैसे कि अपने दूकान में मोबाइल लेने जाना है तो वो सिर्फ मोबाइल की दूकान में ही मिल सकता है किसी दूसरी दूकान में नहीं मिल सकता, इसमें मोबाइल वाली दूकान मान लो एक चैनल है और उस दूकान की Niche मोबाइल है।जिससे की लोगों को पता है इस दूकान में मोबाइल मिलते है। बिलकुल उसी तरह आपके पास भी एक Niche होनी चाहिए।

अपने चैनल को सोशल मीडिया में शेयर करे ?

जैसे की दोस्तों आज सारी दुनिया में सभी लोगो सोशल मीडिया के जानते है इसलिए आप अपने चॅनेल को सोशल मीडिया पर शेयर करे। इससे आप ज्यादा फेमस भी सकते है। इसलिए आप सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोस को शेयर करे जैसे – FacebookTwitter और Instagram आदि। इन पर लोगो के साथ अपनी नई नई वीडियोस को शेयर करे इनको आपकी वीडियोस पसंद आती है तो आपके व्यूज बढ़ेंगे। और इससे आपका वीडियोस भी वायरल हो सकता है।

अपने व्यूवर्स के कमेंट का रिप्लाई जरूर करें।

यह काम आप कभी भी न छोड़े। आप अपने व्यूवर्स के कमैंट्स का रिप्लाई जरूर करे उनको अनदेखा न करे। और अगर उन्होंने आपसे कुछ सवाल पूछा है तो उनको जबाब जरूर दे। अगर पास उन्हें सवाल का जबाब नहीं है तो आप अपने दोस्तों मदद ले सकते है अगर फिर भी नहीं मिले तो आप google से भी उनके सवाल का जबाब ढूंढ कर दे सकते है अगर फिर भी न मिले तो उन्हें आप sorry बोल कर भी रिप्लाई दे सकते है।

अपनी वीडियो में #tag का इस्तेमाल जरूर करे।

अगर आप अपनी वीडियो में #tag का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपका वीडियो ज्यादा keyword में नहीं दिखेंगे। इसलिए आप #tags का इस्तेमाल जरूर करे। और #tag आपकी वीडियो के related होने चाहिए। अगर नहीं हुए तो YouTube community strike लग सकती है। #tags को ज्यादा न भरे।

popular youtube #tags list

आप tag के साथ # का इस्तेमाल करें नहीं तो यूट्यूब में tag नहीं गिना जाएगा। आप निचे लिस्ट देख सकते है कैसे tags लिखे जाते है।

#youtube, #sub, #youtubers, #youtubechannel, #youtuber, #youtubevideo, #like, #instagram.

यह कुछ #tags है ऐसे लिखे जाते है आप अपनी इन टैग का इस्तेमाल जरूर करे पर आप इस को कॉपी न करे यह सिर्फ उदाहरण के लिए है आप keyword डुंडे।

अपने Channel बना लिया और उसमें video भी डाल दी अब बात आती है। views की।

अपनी video को आप Facebook, WhatsApp, Twitter पर आप शेयर कर सकते हो। Facebook से बहुत ज्यादा views पा सकते है।

ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं।

दोस्तों अगर आप यूट्यूब में वीडियोस अपलोड कर रहे है और अच्छे व्यूज नहीं आ रहे है तो इसके में आपको ऐसा तरीका बताता हूँ। जिसे इस्तेमाल करके आपकी वीडियो के व्यूज भी आएंगे और साथ में सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे। आप वीडियो एक ऐसे टॉपिक में डाले जो की ट्रेडिंग में चल रहा हो उसी टॉपिक के ऊपर आप वीडियो बनाये और क्योंकि सबसे ज्यादा लोग सर्च चीज को करते है। अब बात आती है कि यह कैसे जाने आज ट्रेडिंग में क्या चल रहा है। तो आप इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल क्र सकते है या फिर आप Google Trends वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments